20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा

17 नवंबर 2024 से प्रारंभ हो रहे पल्स पोलियो अभियान की तैयारी में स्वास्थ्य महकमा जुट गया है.

समस्तीपुर : 17 नवंबर 2024 से प्रारंभ हो रहे पल्स पोलियो अभियान की तैयारी में स्वास्थ्य महकमा जुट गया है. डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के द्वारा इसको लेकर गाइडलाइन भेजा गया है. गाइडलाइन के मुताबिक सभी तैयारियां की जा रही है. विदित हो कि 27 मार्च 2014 को देश को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है. वर्तमान में दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस संक्रमण जारी है. जिले में 17 नवंबर से पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 21 नवंबर, 2024 तक चलेगा. इसके तहत शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चाें को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसके लिए सभी स्तरों पर टॉस्क फोर्स की बैठक की गयी है. अभियान से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गयी है. कार्य की उच्च गुणवत्ता के लिये उचित दिशा निर्देश दिये गये हैं. सभी स्तर पर कार्यरत टीकाकर्मियों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षकों को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है. मुख्य ट्रांजिट स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जायेगा. नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. दूर दराज के क्षेत्र, ईंट भट्टा, प्रवासी एवं भ्रमणशील आबादी को पोलियो खुराक पिलाने की तैयारी की गयी है. अभियान की सफलता के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें