रांची/धनबाद.
झारखंड परिवर्तन मांग रहा है. परिवर्तन जरूरी भी है, तभी राज्य का विकास होगा. यहां भाजपा की सरकार बनती है, तो निश्चित रूप से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. भाजपा की हर सभा में जन सैलाब उमड़ रहा है. यह बताता है कि लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. उक्त बातें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहीं. वह मंगलवार को धनसार स्थित होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति नहीं आती, वह तो मनुष्य नीति करते हैं. उन्हें केंद्र से धनबाद भेजा गया है और उन्हें विश्वास है कि यहां की जनता विकास करने वाली भाजपा सरकार का साथ देगी. उन्होंने कहा कि फिल्म मृगया में उन्होंने आदिवासी का रोल किया है. जिस किरदार को वह निभा रहे थे, उसका नाम घिनुआ था. इसी फिल्म से उनकी पहचान बनी थी. उसी फिल्म ने उन्हें वर्ल्ड में फेमस किया.मैं क्यों मांगू माफी…
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी गयी है और माफी मांगने के लिए कहा गया है. इस मुद्दे पर श्री चक्रवर्ती ने कहा : मैं क्यों माफी मांगू और किससे माफी मांगू. मैंने कुछ गलत कहा ही नहीं, तो माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि उनके बयान के वीडियो को गलत तरीके से एडिट कर पेश किया जा रहा है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने कभी भी किसी समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा है.बंगाल में हिंदुओं को डराया जाता है
उन्होंने कहा कि बंगाल में आम पब्लिक वोट देना चाहती है, लेकिन नहीं दे पाती है. हालत यह है कि 35 प्रतिशत हिंदू वोट नहीं देते हैं, क्योंकि वह डरे हुए हैं. उन्हें भय होता है कि वह वोट देने जायेंगे, तो उनके साथ गलत होगा. बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा है. घुसपैठ हो रही है, इसका विरोध करूंगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में अगर कोई लीगल रूप से आता है, तो वह बिलकुल आये, लेकिन घुसपैठ गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है