वरीय संवाददाता, रांची भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करनेवाली तीन बांग्लादेशी युवतियों को राजधानी के बरियातू स्थित हिल व्यू रोड स्थित बाली रिसॉर्ट से पांच जून को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, कोलकाता की एक युवती को रेस्क्यू किया गया. गिरफ्तार तीनों युवतियों की पहचान बांग्लादेश के चटग्राम की रहनेवाली निंपी बिरुआ (21), सरमीन अख्तर (20) और निपा अख्तर (21) के रूप में हुई थी. अनैतिक देह व्यापार सहित अन्य धाराओं के तहत इन पर बरियातू थाना में केस दर्ज किया गया था और इन्हें जेल भेज दिया गया था. इनके साथ तीन और लड़कियां परवीन, झूमा और हासी बांग्लादेश से भारत आयी थीं, जो मनीषा राय नामक महिला के साथ रांची में कहीं छिपी हुई है. जांच पड़ताल के दौरान रेस्क्यू की गयी चार में से तीन लड़कियां बांग्लादेश की निकलीं. पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि उन्होंने रात में बॉर्डर पर लगी फेंसिंग तार काट कर भारत में घुसपैठ की थी. रेस्क्यू की गयी महिला के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी : मामले में बाली रिसोर्ट से रेस्क्यू की गयी महिला के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें उसने कहा था कि वह कोलकाता में एक पार्क में घूमने गयी थी. इसी दौरान मनीषा राय से उसकी जान-पहचान हुई. उसने कहा था कि वह रांची में ब्यूटी पार्लर में काम करती है. उसने मुझे भी झांसा दिया कि अच्छे वेतन पर बड़े ब्यूटी पार्लर में काम लगा देगी. इसके बाद वह उसके साथ रांची आ गयी. बाद में मनीषा राय ने धोखे से उसे देह व्यापार में लगा दिया. वर्ष 2019 में वह महिला रांची आयी थी और 2022 में कोकर के हैदरअली रोड निवासी एक युवक से उसने शादी कर ली. युवक ने महिला के देह व्यापार में रहने की बात जानते हुए भी शादी की थी. महिला ने कहा कि शादी के बाद मेरे पति को संदेह हो गया कि अभी भी मेरा संबंध मनीषा राय से है. इसके बाद उसने मुझे घर से निकाल दिया और मेरे बच्चे को अपने साथ रख लिया. इसकी जानकारी मनीषा को हुई, तो उसने फिर से मुझे देह व्यापार के धंधे में लगा दिया. फिर मुझे होटल में भेजा जाने लगा. इस दौरान मुझे विदेशा होटल ले जाया गया, वहां से राज अपार्टमेंट लाया गया. वहां बहुत सारी लड़कियां बांग्लादेश की थी. उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने के नाम पर मजबूर कर देह व्यापार कराया जाता है. इसी क्रम में हमलोगों को बाली रिसोर्ट लाया गया, जहां से बरियातू पुलिस ने हमें रेस्क्यू किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है