युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव पहुंचीं बिरसा हवाई अड्डा
रांची. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीव लोचन ने कहा है कि सामाजिक कार्यों में एनएसएस द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है. माई भारत पोर्टल युवाओं के लिए काफी लाभदायक है एवं उनके विकास में सहयोगी है. उन्होंने कहा कि माई भारत के माध्यम से जो भी क्रियाकलाप एनएसएस द्वारा किये जा रहे हैं, उन्हें माई भारत पोर्टल पर अपलोड करना है. ताकि उनके कार्य को पूरा देश देख सकें. श्रीमती लोचन तीन दिवसीय दौरे पर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर मंगलवार को एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित कर रही थीं.इन्होंने किया स्वागत
हवाई अड्डा पर राज्य के खेल निदेशक संदीप कुमार, राज्य एनएसएस पदाधिकारी सह रांची विवि एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, राज्य निदेशक एनवाइकेएस ललिता कुमारी, अनुमंडलीय शिक्षा पदाधिकारी दीप्ति कुमारी व स्वयंसेवकों ने केंद्रीय सचिव का स्वागत व अभिनंदन किया. इसके बाद वह जशपुर (छतीसगढ़) के लिए प्रस्थान कर गयीं. उनके साथ खेल निदेशक संदीप कुमार भी गये. डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सचिव 13 नवंबर 2024 को जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पदयात्रा में शामिल होंगी एवं जशपुर से पुनः 14 नवंबर को रांची बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से सुबह नयी दिल्ली चली जायेंगी. आज के स्वागत कार्यक्रम में एनएसएस टीम लीडर्स रुपाली यादव, क्षणिका रानी, रिया कुमारी, रौशनी कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, अतुल कुमार, रिकेश भारद्वाज, आदर्श कुमार, आकाश मुंडा, संकल्प कुमार, रौनक जायसवाल, नवीन किशोर आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है