20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Natural Remedy: हर बार बाल को काला करने का एक ही तरीका क्यों? इस रेमेडी से बनाएं बाल नुचुरली काले

Natural Remedy: अगर बाल तेजी से झड़ रहे हैं और स्कैल्प दिखने लगा है, तो नारियल तेल में कपूर और लौंग मिलाकर यह घरेलू नुस्खा अपनाएं. इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलेगी और बालों में घनापन व चमक लौटेगी. जानें इसे बनाने और लगाने का सरल तरीका.

Natural Remedy: बालों को काले रखने के आप केमिकल्स से बने हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बालों को नुकसान पहुंचता है. प्राकृतिक तत्वों से बने हेयर मास्क और तेल बालों को स्वस्थ रखते है और बालों को गहरा रंग देते हैं, इस लेख में हम ऐसे घरेलू उपायों के बारें में आपको बताएंगे जो आपके बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करते हैं. इनमें शामिल हैं काले तिल, हल्दी, प्याज, मेथी, और कॉफी। इसके साथ ही अन्य उपयोगी सामग्री जैसे करी पत्ते और आंवला भी इसमें शामिल की जाएगी.

तिल का तेल है फायदेमंद

तिल के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन बालों को पोषण देते है और नेचुरली काला करते हैं.
तिल के तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प पर मालिश करें इसे कम से कम 1-2 घंटे या पूरी रात के लिए छोड़ दें. इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें.

Also Read:  Vidur Neeti: अपना असली रूप छुपाए लोग कर सकते हैं आपका नुकसान, विदुर नीति से पहचाने और जीवन से करें इन्हें निकाल-बाहर

काले तिल भी बालों को करते है काला

काले तिल बालों को घना और काला बनाते है. इनका नियमित सेवन बालों की सेहत को सुधारने में भी मदद करता है. काले तिल को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. इसे 30 मिनट तक बालों में रहने दें और फिर बाल को धो लें.

हल्दी का पाउडर होगा असरदार

हल्दी बालों को हेल्दी और मजबूत बनाता है. इसके साथ ही यह बालों को काला करता है. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन बालों के सफेद होने से रोकने में मदद करता. हल्दी पाउडर थोड़ा भून ले. इसको नारियल तेल या दही के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं. थोड़ी देर सूखने बाद बालों को धो लें. इससे बालों की चमक बढ़ेगी और कालेपन को बनाए रखने में मदद मिलेगी.

Also Read: Vastu tips: भगवान शिव के प्रिय फूल अपराजिता को इस जगह लगाने से नहीं देखना पड़ेगा कभी पराजय का मुंह

प्याज का रस बालों को रखेगा मजबूत

प्याज का रस बालों को पोषण देता है और स्कैल्प की सेहत को स्वस्थ रखता है. यह बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में सहायक है. प्याज का रस निकालकर स्कैल्प पर लगाएं. 20-30 मिनट तक रहने दें और फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें. इस उपाय को सप्ताह में एक बार करें.

मेथी के बीज है बालों के लिए हेल्थी

मेथी के बीज में आयरन और प्रोटीन होते हैं, जो बालों को मजबूत और घना बनाने के साथ ही उन्हें काले रखने में भी मददगार होते हैं. मेथी के बीज को रातभर पानी में भिगोकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. इसे सप्ताह में 1-2 बार उपयोग करें.

कॉफी का मास्क बालों को बनाएगा ळाला

कॉफी बालों को तुरंत गहरा रंग देने का प्राकृतिक उपाय है. इसमें मौजूद कैफीन बालों के रंग को बढ़ाता है और सफेद बालों को छुपाने में मदद करता है. कॉफी पाउडर को पानी में मिलाकर बालों में लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. बालों को धोते समय आप कालेपन को महसूस करेंगे. इसे कभी-कभी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Baby Names: भगवान विष्णु के 8 यूनिक नाम, जो आपके बच्चे के लिए होंगे एकदम परफेक्ट

करी पत्ते और आंवला

करी पत्ते और आंवला बालों को काले और मजबूत बनाने के लिए जाने जाते हैं. इनमें विटामिन C और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं. करी पत्तों और आंवले को पीसकर नारियल तेल में उबालें. इस मिश्रण को छानकर ठंडा होने दें और फिर बालों पर लगाएं. इसे सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें.

बालों को घना और मजबूत बनाने का उपाय: नारियल तेल में कपूर और लौंग का कमाल

अगर बाल तेजी से झड़ रहे हैं और स्कैल्प दिखने लगा है, तो नारियल तेल में कपूर और लौंग मिलाकर यह घरेलू नुस्खा अपनाएं. इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलेगी और बालों में घनापन व चमक लौटेगी. जानें इसे बनाने और लगाने का सरल तरीका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें