डॉ सरकार का दावा-तृणमूल ने मतदाताओं को पैसे देने का किया वादा
कोलकाता. राज्य में छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव से एक दिन पहले भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. बांकुड़ा से पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा सुभाष सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि मतदान की पूर्व संध्या पर तृणमूल ने बांकुड़ा जिले के तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मुट्ठी भर पैसा देने का वादा किया. इसके लिए शर्तें भी रखी गयी हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं को वोटिंग की फोटो दिखानी होगी. जमीनी स्तर के नेताओं को फोटो दिखाने पर ही उन्हें खाने-पीने के पैसे मिलेंगे. डॉ सरकार ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक से फोन पर इसकी शिकायत की है. उन्होंने आगे दावा किया कि चुनाव पर्यवेक्षक ने उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मतदान की तस्वीरें या वीडियो लेना दंडनीय अपराध है. उन्होंने इस मामले में आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने उनके आरोपों को खारिज किया है. स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मतदाताओं को पैसे देकर प्रलोभन देने की संस्कृति भाजपा की है. तृणमूल 365 दिन लोगों के साथ विकास के लिए काम करती है, इसलिए तृणमूल को पैसे देने की जरूरत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है