हादसे से आक्रोशित लोगों ने की बस में तोड़फोड़, पथावरोध भी किया कोलकाता. सॉल्टलेक दो नंबर गेट के पास मंगलवार को दो बसों के बीच आगे निकलने की होड़ में एक बस के धक्के से एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम आयुष पाइक (11) है. वह सॉल्टलेक के बीडी ब्लॉक स्थित एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. उधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने उल्टांडागा के हिडको मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. बस में तोड़फोड़ भी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वहां सिविक वॉलंटियर काम नहीं करते हैं. घटना की वजह से काफी देर तक इलाके में तनावपूर्ण माहौल रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद दोनों बसों को जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के बाद आयुष को उसकी मां स्कूटी से लेकर घर लौट रही थी. उनके साथ एक अन्य बच्चा भी था. इसी बीच 215ए रूट की दो बसों में आगे निकलने की होड़ लग गयी. इस दौरान एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे महिला और दोनों बच्चे जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने आयुष की हालत नाजुक देख कोलकाता रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी मां एवं एक अन्य बच्चे का इलाज चल रहा है. मालूम रहे कि अगस्त में बेहला में लॉरी के धक्के से एक छात्र की जान गयी थी. दुर्गापूजा के दौरान बांसद्रोणी में जेसीबी के धक्के से एक छात्र की मौत हुई थी, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है