22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : बिहटा एयरपोर्ट के लिए विशंभरपुर में आठ एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए विशंभरपुर मौजे में आठ एकड़ अतिरिक्त भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. दिसंबर में दखल-कब्जा दे दिया जायेगा.

संवाददाता,पटना : बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण व पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित विभिन्न कार्यों की डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जा चुकी है. सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए विशंभरपुर मौजे में आठ एकड़ अतिरिक्त भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. दिसंबर में दखल-कब्जा दे दिया जायेगा. टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू हो जायेगा. सिविल एन्क्लेव के आंतरिक भाग में जलनिकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीपीआर बनायी है. इसे सक्षम प्राधिकार को भेजते हुए जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.

रनवे विस्तार के लिए 190.50 एकड़ अतिरिक्त जमीन की तलाश

डीएम ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 190.50 एकड़ अतिरिक्त जमीन की खोज की जा रही है. इसके लिए बहुसदस्यीय टीम इलाके का भ्रमण करते हुए भूमि की उपलब्धता के लिए सभी विकल्पों का अध्ययन कर रही है. समिति द्वारा रिपोर्ट देने के बाद इसे सक्षम प्राधिकार को भेजा जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी व वायुसेना द्वारा तकनीकी सर्वे व मूल्यांकन किया जायेगा. डीएम ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण कार्य चल रहा है.पटना एयरपोर्ट पर मौसम विज्ञान केंद्र के भवन के लिए 1.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का कार्य अंतिम चरण में है. बैठक में कार्यवाहक निदेशक, नागर विमानन विभाग पटना एयरपोर्ट ने एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, बिहटा को 108 एकड़ अधिगृहीत भूमि से गुजरने वाली एचटी लाइन को शिफ्ट करने का निर्देश दिया. बिशंभरपुर में सड़क के चौड़ीकरण के लिए कहा गया. बैठक में बुडको के एमडी योगेश कुमार सागर, डीडीसी समीर सौरभ, पटना सदर व दानापुर एसडीओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें