15 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 108 कंपनियों के साथ राज्य पुलिस के जवान तैनात23 नवंबर को होगी मतगणना
कोलकाता. राज्य की छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हाड़ाेआ, मेदिनीपुर व तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जायेंगे. केंद्रीय बलों की 108 कंपनियों की तैनाती में इन विधानसभा क्षेत्रों के 15 लाख से अधिक मतदाता 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटों की गणना 23 नवंबर को होगी. बताया गया है कि ये सभी सीटें स्थानीय विधायकों के गत लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इनमें से पांच पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि मदारीहाट सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.कहां-कहां होगा मतदान
सिताई
(अनुसूचित जाति) कुल प्रत्याशी : 07कुल मतदाता : 3,05,565पुरुष मतदाता : 1,58,474महिला वोटर्स : 1,47,091तृतीय लिंग : 00कुल मतदान केंद्र : 300—————मदारीहाट
(अनुसूचित जनजाति)कुल प्रत्याशी : 08कुल मतदाता : 2,20,342पुरुष मतदाता : 1,08,367महिला मतदाता : 1,11,970तृतीय लिंग : 05कुल मतदान केंद्र : 226—————-नैहाटी
कुल प्रत्याशी : 09कुल मतदाता : 1,93,835पुरुष मतदाता : 96,074महिला मतदाता : 97,753तृतीय लिंग : 08कुल मतदान केंद्र : 210—————–हाड़ोवा
कुल प्रत्याशी : 09कुल मतदाता : 2,69,103पुरुष मतदाता : 1,38,705महिला मतदाता : 1,30,393तृतीय लिंग : 05कुल मतदान केंद्र : 279—————-मेदिनीपुर
कुल प्रत्याशी : 05कुल मतदाता : 2,91,714पुरुष मतदाता : 1,43,573महिला मतदाता : 1,48,140तृतीय लिंग : 01कुल मतदान केंद्र : 304—————
तालडांगरा
कुल प्रत्याशी : 05 कुल मतदाता : 2,41,497पुरुष मतदाता : 1,18,988महिला मतदाता : 1,48,140तृतीय लिंग : 00कुल मतदान केंद्र : 264डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है