पुलिस की सूझबूझ से अपहृत युवक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार संवाददाता, हावड़ा सोशल मीडिया पर नौकरी का विज्ञापन देखकर उक्त पते पर पहुंचे एक युवक का अपहरण कर 50 लाख रुपये फिरौती मांगने के आरोप में लिलुआ थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने युवक को सुरक्षित अपनी हिफाजत में ले लिया है. आरोपियों के नाम रतन तिवारी, सौम्य पालित और आकाश पांडेय बताये गये हैं. मंगलवार को तीनों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट में कुल कितने लोग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, लिलुआ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के देवीपाड़ा इलाका निवासी रविशंकर केशरी (35) ने सोशल मीडिया पर नौकरी से संबंधित एक विज्ञापन देखा था, जिसमें सुपरवाइजर पद के लिए 17,200 रुपये प्रति माह वेतन देने की बात कही गयी थी. सोमवार को रविशंकर ने विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा. उसे सोमवार दोपहर को लिलुआ के भट्टनगर स्थित एक मकान में बुलाया गया. रविशंकर बताये पते पर पहुंचा. वहां मौजूद तीन युवकों ने उससे दस्तावेज लिए और एक कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा. इससे पहले रविशंकर कुछ समझ पाता, युवकों ने उस पर बंदूक तान दी और उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी. पैसे नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी. अपहरणकर्ताओं ने ऑनलाइन रुपये भेजने के लिए कहा. रविशंकर ने पत्नी को रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा. पत्नी ने गहने गिरवी रख कर 20 हजार रुपये भेज दिये. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने अपह्त युवक को नग्न कर तस्वीर ली, ताकि उसे बाद में ब्लैकमेल किया जा सके. इसी बीच युवक के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. अपहरणकर्ताओं द्वारा दिये गये ऑनलाइन नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी. पुलिस को अपहरणकर्ताओं का ठिकाना मिल गया. मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपहरण समेत कई मामले दर्ज किये हैं. उनके पास से फिरौती की रकम भी बरामद कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है