12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सप्ताह से नाइट पार्किंग के खिलाफ अभियान चलायेगा निगम

रात में अवैध पार्किंग पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से फिर अभियान चलाया जायेगा.

कोलकाता नगर निगम. नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन के चक्के में लगाया जायेगा क्लैंप

संवाददाता, कोलकातारात में अवैध पार्किंग पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से फिर अभियान चलाया जायेगा. दुर्गा पूजा से पहले भी यह अभियान चलाया गया था. सूत्रों के अनुसार, अब से सप्ताह में दो से तीन बार यह अभियान चलेगा. इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में निगम के पार्किंग विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी रहेंगे. रात में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन के चक्के में क्लैंप लगा दिया जाएगा और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पूजा से पहले चलाये गये अभियान के दौरान बतौर जुर्माना करीब साढ़े तीन लाख रुपये वसूले गये थे. उपचुनाव की वजह से अभियान को रोक दिया गया था, जिसे आगामी सप्ताह से नियमित चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि गाड़ी में क्लैंप लगाये जाने के बाद वाहन मालिक को निगम के ट्रेजरी में जुर्माने की राशि भरनी होगी. इसके बाद ही क्लैंप खोला जायेगा. डिजिटल क्लैंप लगाने की तैयारी में निगम: एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही निगम के विशेष पार्किंग ऐप ‘बंधु’ के जरिए अवैध पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा. इस ऐप की मदद से ई -पॉस मशीन में वाहन का नंबर डाला जाएगा, जिससे सीधे वाहन मालिक के पंजीकृत फोन नंबर पर एसएमएस चला जाएगा. पर वाहन में क्लैंप नहीं लगाया जायेगा. इसके बाह अगर वाहन मालिक जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं करता है, तो भविष्य में उस वाहन को ना तो बेचा जा सकेगा और ना ही इंश्योरेंस और सर्टिफिकेट ऑफ फिटनेस (सीएफ) मिलेगा. इस नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए निगम ने मुख्य सचिव के पास प्रस्ताव भेजा है. सरकार की अनुमति मिलते ही इसे लागू कर दिया जायेगा. ज्ञात रहे कि कोलकाता में 270 नाइट पार्किंग लॉट हैं, जिसमें 14 हजार वाहनों को रखने की क्षमता है. इसके बाद भी लोग महानगर में अपने निजी वाहनों को ईधर- उधर खड़ा कर देते हैं. इससे आपात स्थिति में छोटी जगहों पर एंबुलेंस या दमकल वाहन प्रवेश नहीं कर पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें