14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के इस बूथ पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, सीओ की एक न सुनी

Vote Bycott in Gumla: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुमला के बूथ पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. सीओ और थाना प्रभारी उन्हें मनाने में नाकाम रहे.

Vote Bycott in Gumla|झारखंड के गुमला विधानसभा क्षेत्र के चुगलू, पड़की टोली और सकरपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. सुबह 10:00 बजे तक बूथ संख्या 139 पर चुगलू और पड़की टोली के ग्रामीणों ने एक भी मत नहीं डाला. जैसे ही प्रशासन को इसकी खबर मिली, अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.

सड़क और पुल-पुलिया के मुद्दे पर वोट का बहिष्कार

उपायुक्त के निर्देश पर अंचल अधिकारी वहां पहुंचे. उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि जब तक उनके इलाके में सड़क और पुल-पुलिया नहीं बन जाते, वे वोट नहीं करेंगे. एकजुट होकर ग्रामीण लंबे समय से इस मुद्दे पर प्रशासन से अपील कर रहे थे. लेकिन, उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इससे ग्रामीण नाराज थे.

डीसी से मिलकर लोगों ने कहा था- करेंगे वोट बहिष्कार

चुनाव से पहले गुमला के उपायुक्त से मिलकर उन्होंने कहा था कि अगर उनके इलाके में विकास कार्य पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में वोट बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों के वोट बहिष्कार की खबर अखबार में भी छपी थी. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी वोट के पहले गांव पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ.

सीओ और थाना प्रभारी की ग्रामीणों ने एक न सुनी

मतदान के दिन जब ग्रामीण गोलबंद हो गए और वोट डालने से इंकार कर दिया, तो जिला प्रशासन के कान खड़े हुए. उपायुक्त के आदेश पर तत्काल सीओ गुमला हरीश कुमार और थाना प्रभारी गुमला सुरेंद्र कुमार चुगलू गांव पहुंचे. बूथ संख्या-139 का निरीक्षण किया. ग्रामीणों को समझाना शुरू किया. लेकिन, ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

डीसी ने सीओ से कहा- लिखित आश्वासन दें, वोट शुरू करवाएं

सीओ ने ग्रामीणों की उपायुक्त से फोन पर बात करवाई. फोन पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का शीघ्र निदान होगा, लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़ गए कि डीसी उन्हें लिखित आश्वासन दें. उपायुक्त ने सीओ से कहा कि वह ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दें और मतदान शुरू करवाएं. सुबह 10 बजे तक शक्रपुर के ग्रामीणों के आलावा इस बूथ पर दूसरे गांवो के लोगों ने वोट डालना शुरू नहीं किया था.

Also Read

Naxal News: नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराया, लिखा- वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो

जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान

पश्चिमी सिंहभूम की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव में शांतिपूर्ण, ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से देर से शुरू हुई वोटिंग

सारंडा में नक्सलियों की अपील और बम पर भारी वोटर का उत्साहस, लोग बोले- सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा

लोकतंत्र का महापर्व, घरों से निकले लोकतंत्र के प्रहरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें