18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: दिल्ली की तरह यहां बनेगा रिंग रोड, गाड़ियों की रफ्तार पर नहीं लगेगा ब्रेक

Bihar: बिहार की नीतीश सरकार ने जमुई को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में रिंग रोड बनाने का फैसला लिया है.

Bihar: बिहार के जमुई में रहने वाले लोगों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार ने जिले में रिंग रोड बनाने का फैसला किया है. इस रिंग रोड को बनाने में करीब 49 करोड़ रुपये खर्च होगा. शहर में रिंग रोड के निर्माण से लोगों को जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही और दूसरे जिलों में जाने वाली गाड़ियों को शहर में आने से रोका जा सकेगा. 

ये रहेगा रूट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जमुई में बनने वाले रिंग रोड जमुई-लखीसराय मुख्य सड़क के हांसडीह से शुरू होकर सिरचंद, नवादा, सतगामा, बिहारी, घोड़ा अस्पताल, कल्याणपुर, भछियार और नीमा होते हुए खैरा-जमुई मुख्य पथ पर कवैया मुसहरी के पास जाकर समाप्त होगा. इस मार्ग पर जमुई शहर के कई महत्वपूर्ण इलाके हैं, जिन पर वाहनों का भारी दबाव होता है. उनमें से महाराजगंज, कचहरी चौक, बोधवन तालाब सहित कई इलाके ऐसे हैं, जहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. 

सरकार के ऐलान से लोगों में उत्साह 

जिले के एक अधिकारी ने बताया इस परियोजना के पूरा होने से जमुई शहर में यातायात की सुविधा बेहतर होगी और यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों का बोझ मुख्य सड़कों से कम हो जाएगा. प्रशासन की इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि रिंग रोड से यात्रा का समय बचेगा और मुख्य बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: PM Modi का दावा- ‘दरभंगा AIIMS में विदेशों से इलाज कराने आएंगे मरीज’, CM नीतीश ने बदला बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें