Kolkata Fire : दक्षिण कोलकाता में अनवर शाह रोड के पास एक बाजार में बुधवार को आग लग गई.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजी गई है. आग तेजी से आस-पास की झोपड़ियों में फैलती जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना में किसी के घायल होने या बाजार में फंसे होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. आग तेजी से झोपड़ी क्षेत्र में फैल गई, हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी.
कई दुकानें जलकर हुई खाक
जादवपुर थाने से पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. बाजार क्षेत्र होने के कारण यहां कई छोटी-छोटी झोपड़ीनुमा दुकानें हैं. माना जा रहा है कि वहां कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी जमा किए गए हैं.आग के अंदर से कई धमाकों की आवाज भी सुनी गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकानों में रखे गैस सिलेंडर फट गए होंगे. झुग्गी बस्ती इलाका होने के कारण आग तेजी से मार्केट के अंदर फैल गई. आग की तीव्रता के कारण कई झोपड़ीनुमा दुकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.
Also Read : Kolkata News : घुसपैठ से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की गिरफ्त में दो बांग्लादेशियों समेत चार
सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी
कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद देबाशीष कुमार दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अग्निशमन अधिकारियों की जांच के बाद ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो सकेगा. स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने शिकायत की कि आग लगने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचने में देरी हुई. हालांकि, देबाशीष इस शिकायत को स्वीकार नहीं करते हैं. उनके मुताबिक अगर फायर ब्रिगेड देर से आती तो आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था. देबाशीष ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी रहेगी.
Also Read : WB BY-Elecion : नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही जगदल में शूटआउट, तृणमूल नेता की हत्या