15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास व मनरेगा योजना कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीडीसी

बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष में कुल 188 लाभुको का आवास की मंजूरी दी गई है.

निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के तहत आवास योजना, मनरेगा आदि योजनाओं को क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ आरुषि शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त आवास योजना की राशि से जल्द आवास निर्माण कार्य करवाया जाए. बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष में कुल 188 लाभुको का आवास की मंजूरी दी गई है. जिसमें 179 लाभुको को प्रथम किस्त भुगतान कर दिया गया है. 82 लाभुको को द्वितीय किस्त भी जारी कर दी गई है. डीडीसी ने कहा कि जिस लाभुको को प्रथम किस्त की राशि भुगतान कर दी गई है. उसको आवास सहायक द्वारा जांच कर अभिलंब आवास निर्माण कराया जाय. कहा कि मनरेगा के तहत अनुमंडल क्षेत्र के दोनों प्रखंडों निर्मली व मरौना के सभी पंचायतों में खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित किया जाय. ताकि अभिलंब खेल मैदान बनाया जा सके. जिसमें निर्मली प्रखंड क्षेत्र के कुनौली डगमरा एवं हरियाही में खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. वहीं मरौना प्रखंड के 13 पंचायती में 10 पंचायत में खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित किया गया है. मौके पर बीडीओ आरुषि शर्मा, पीओ सुधांशु शेखर सहित जेईई, पीटीए, आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें