18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलते दीये से कमरे में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मंगलवार रात एक बड़ी दुर्घटना में प्रबोध दत्त के घर में आग लगने से करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है.

प्रतिनिधि, नारायणपुर.

नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मंगलवार रात एक बड़ी दुर्घटना में प्रबोध दत्त के घर में आग लगने से करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है. घटना रात लगभग 11 बजे की है, जब प्रबोध दत्त अपने परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहे थे. बगल के कमरे में एक माटी का दिया जल रहा था. सोने के एक घंटे बाद ही अचानक उस कमरे में आग भड़क उठी. कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने की वजह से आग दूसरे कमरों में नहीं फैली, लेकिन धुएं का असर पूरे घर में फैल गया. आग की लपटों को देखकर प्रबोध दत्त ने शोर मचाया, जिससे आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये. कुछ लोगों को फोन के माध्यम से भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों ने मिलकर बालू और पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाने की पूरी कोशिश की. कड़ी मेहनत के बाद करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. प्रबोध दत्त चैनपुर में ठेले पर चाट और चौमिन बेचकर परिवार का गुजारा करता है. उसने बताया कि इस आगजनी में उनका भारी नुकसान हुआ है. आग में उनकी मोटरसाइकिल, फ्रिज, इन्वर्टर बैटरी, चौकी, बक्सा, कपड़े, कुछ अनाज, और दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. इस बड़े नुकसान से वे बहुत चिंतित और परेशान हैं. प्रबोध ने सरकार से सहायता की अपील की है ताकि उन्हें इस आपदा से उबरने में कुछ राहत मिल सके.

————————————————————–

चैनपुर गांव की घटना, एक कमरे में सोया था परिवार

दूसरे कमरे में जलते दीये से भड़क उठी आग

आसपास के लोगों की मदद से ढाई घंटे में बुझायी जा सकी आग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें