18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bypolls 2024: विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

Bihar Bypolls 2024 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि तरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 50.10 प्रतिशत, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54.02 प्रतिशत, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 51.01 प्रतिशत और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 56.21 प्रतिशत मतदान हुआ

Bihar Bypolls 2024 बिहार विधानसभा की चार सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. उपचुनाव में शाम छह बजे तक कुल 52.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. तरारी, रामगढ़, बेलागंज के सभी बूथों पर जबकि इमामगंज विधानसभा की सिर्फ 29 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया गया.  

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि तरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 50.10 प्रतिशत, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54.02 प्रतिशत, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 51.01 प्रतिशत और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 56.21 प्रतिशत मतदान हुआ. चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर कुल 1277 बूथों का गठन किया गया था. उपचुनाव में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 33 पुरुष और पांच महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 1277 कंट्रोल यूनिट, 1277 बैलेट यूनिट और 1277 वीवीपैट का उपयोग किया गया. इसमें 11 बैलेट यूनिट, 17 कंट्रोल यूनिट और 24 वीवीपैट मॉकपोल के दौरान बदले गये जबकि नौ बैलेट यूनिट, नौ कंट्रोल यूनिट और 22 वीवीपैट मॉकपोल के बाद बदला गया. मतदान कराने के लिए चार सामान्य प्रेक्षकों, तीन व्यय अनुश्रवण प्रेक्षको और एक पुलिस प्रेक्षक की तैनाती की गयी थी. दो बूथों को मॉडल बनाया गया था जबकि दो बूथों का पूर्ण रुपेण संचालन महिलाओं द्वारा किया गया.

उपचुनाव में 639 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गयी. सीइओ ने बताया कि मतदान के दौरान नियंत्रण कक्ष में तीन शिकायत प्राप्त हुई जिसे ससमय निष्पादित कर दिया गया. एडीजी मुख्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार उपचुनाव संपन्न कराने के लिए करीब सात हजार सुरक्षा बलो और 2550 होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी थी.

साथ ही अश्वारोही दल और बम निरोधक दस्ते भी प्रतिनियुक्त किये गये थे. बिहार-उत्तरप्रदेश की सीमा पर आठ चेकपोस्ट जबकि बिहार-झारखंड की सीमा पर आठ चेकपोस्ट लगाये गये थे. आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद अब तक कुल 24 अवैध हथियारों और 59 कारतूसी की बरामदगी की गयी. साथ ही 734 लाइसेंसी हथियारों का जमा कराया गया. मतदान के दौरान कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक वाहन सहित कुल 2141 लीटर शराब जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें.. तिरहुत स्नातक उपचुनाव: तेजस्वी ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- रोजगार की बात करिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें