– श्री कृष्ण वासुदेव और यशोदा मैया के साथ श्री कृष्ण जन्म की निकाली गई झांकी गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा वार्ड दो में स्थित बैकुंठ भवन में हो रही श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण के जन्म का वर्णन किया गया. इस दौरान कथा व्यास श्रीकांत शास्त्री ने कथा के चौथे दिन रामकथा और कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब जब धरती पर अनाचार और अन्याय बढ़ता है, तब तब प्रभु पृथ्वी और सर्वजन हिताय विविध रुप में अवतार लेकर अत्याचारियों का नाश करते हैं, उन्होंने श्रोताओं को सुबह उठकर गुरु व माता पिता को प्रणाम करने का संदेश देते हुए कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करते हुए माता पिता की आज्ञा मानने, भ्रातृत्व प्रेम व मित्रता निभाने का आह्वान किया. वहीं कथा के दौरान आर्यन झा द्वारा वासुदेव, अन्नू झा द्वारा यशोदा मैया एवं उनके पुत्र मितांश द्वारा कृष्ण जन्म की सुंदर झांकी सजाई गयी, इस झांकी ने कथा श्रोताओं का मन मोह लिया. इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने गोबिंद कुमार मिश्र के द्वारा प्रस्तुत किये गए भजनों पर नृत्य कर कथा का आनंद लिया. वहीं कथा व्यास श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि पांचवें वें दिन गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया जाएगा. बताते चलें कि बीते नौ नवंबर से चल रहे, इस अनुष्ठान का समापन सोलह नवंबर को भंडारे के साथ होगा, वहीं कथा श्रवण करने लोगों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है