13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न कांड के छह आरोपी गिरफ्तार

सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा

नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह छापामारी अभियान चलाकर छह आरोपितों को को गिरफ्तार कर लिया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में या भेजा गया. गिरफ्तार आरोपी में पथराहा वार्ड वार्ड 06 निवासी प्रमोद मंडल पिता पुहुपलाल मंडल, पप्पू बहरदार पिता जयानंदन बहरदार ,देवीगंज वार्ड संख्या 07 निवासी जयकुमार यादव पिता अवध लाल यादव ,नारायण यादव पिता स्व महेंद्र यादव, गोखलापुर निवासी सुरेंद्र शर्मा पिता रघुनंदन शर्मा व जितेंद्र शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा बताया जा रहा है. मालूम हो कि गिरफ्तार सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा पर न्यायालय से वारंट निर्गत था. वहीं प्रमोद मंडल ,पप्पू कुमार, जयकुमार यादव व नारायण यादव पर मारपीट मामले को अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. ——— बाइक सवार दो लोग घायल नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पलासी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां गंभीर स्थिति में इलाज जारी है. घायल में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गढ़िया निवासी मो अलाउद्दीन व मो कैय्यम बताया जा रहा है. —————————— डीएओ ने सीमा क्षेत्रों के खाद दुकानों का किया निरीक्षण फोटो-17-घूरना में खाद दुकान की जांच करते डीएओ. प्रतिनिधि, नरपतगंज डीएओ गौरव प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को नरपतगंज प्रखंड के बॉर्डर क्षेत्र सहित घूरना बाजार में विभिन्न खाद विक्रेताओं की दुकानों की जांच किया. डीएओ की टीम के आते ही खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. इस दौरान जांच के क्रम में घूरना बाजार के भगवती खाद बीज भंडार व मां अंबे ट्रेडर्स बंद पाया गया. वहीं जय मां भवानी स्टोर में बंद होने का नोटिस लगा था. उसके बाद डीएओ की टीम ने पायल खाद बीज भंडार का निरीक्षण किया. इस क्रम में पायल खाद बीज भंडार दुकान में जांच के क्रम में पॉस मशीन व भंडारण का मिलान किया गया. डीएओ गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण करने पर सभी भंडारण व पंजी मिलान किया गया. जांच करने के लिए खाद का सैंपल लिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि रब्बी फसल के मौसम किसानों के हित के लिए खाद दुकानों की लगातार जांच किया जा रहा है. जिले में खाद की कमी नहीं है. आवश्कतानुसार किसानों को खाद उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें