14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों में दिखा उत्साह, कोडरमा में 62़ 15% मतदान

विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा में बुधवार को 429 मतदान केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में ओवरऑल 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ़ हालांकि, यह आंकड़ा शाम 5 बजे तक का था, जबकि कुछ मतदान केंद्रों में वोटरों की कतार इसके बाद भी लगी थी़

कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा में बुधवार को 429 मतदान केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में ओवरऑल 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ़ हालांकि, यह आंकड़ा शाम 5 बजे तक का था, जबकि कुछ मतदान केंद्रों में वोटरों की कतार इसके बाद भी लगी थी़ इससे अनुमान है कि वोट प्रतिशत में कुछ बढ़ोत्तरी संभव है़ मतदान शुरू होने से पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोल कराया गया़ हालांकि कुछ बूथों पर मॉक पोल के समय इवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद अविलंब उसे दुरुस्त किया गया और मतदान निर्धारित समय पर शुरू हुआ़ मतदान को लेकर लगभग सभी केंद्रों में सुबह से भीड़ देखी गयी. लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने को लेकर बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले और वोट का चोट कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभायी.

जैसे-जैसे समय बीतता गया वोट प्रतिशत की रफ्तार बढ़ी

विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया़ केंद्रों में वोटरों का हुजूम उमड़ पड़ा़ हालांकि 9 बजे सुबह के बाद कुछ केंद्रों में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी़ सुबह के 10 बजे के बाद पुनः मतदाताओं की भीड़ केंद्रों पर उमड़ पड़ी, जो मतदान संपन्न होने तक जारी रहा़ इन सबके के बीच जैसे-जैसे समय बीतता वैसे-वैसे मतदान प्रतिशत का ग्राफ बढ़ता गया़ सुबह के 9 बजे तक ओवरऑल 14.97 प्रतिशत मतदान हुआ तो सुबह 11 बजे तक 31.01 प्रतिशत, वहीं दोपहर के एक बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़ कर 47.33 प्रतिशत और दोपहर 3 बजे तक 58.13 प्रतिशत तथा शाम के 5 बजे तक ओवरऑल 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ़

डीसी-एसपी ने किया मतदान, सेल्फी लेकर लोगों को किया प्रेरित

लोकतंत्र के इस महापर्व में हर आम और खास गवाह बने़ डीसी मेघा भारद्वाज ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 170 में मतदान किया़ डीसी के अलावा एसपी अनुदीप सिंह ने भी अपना मतदान किया और सेल्फी लेकर आमजनों को वोट करने के लिए प्रेरित किया़ इसके अलावा डीडीसी ऋतुराज ने आदर्श मतदान केंद्र में अपना मतदान किया़

केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशियों ने डाला वोट

लोकतंत्र के इस महापर्व में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने करियाबर स्थित मतदान संख्या 196 में अपने पुत्र मयंक कुमार के साथ मतदान किया़ वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने अपने परिजनों के साथ मध्य विद्यालय झरीटांड़ मतदान केंद्र संख्या 239 में मतदान किया़ राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने तिलैया के विशुनपुर डीवीसी रोड में मतदान केंद्र संख्या 128 में मतदान किया तो निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने नवलशाही स्थित मतदान केंद्र में अपने परिजनों के साथ मतदान किया.

आदर्श मतदान केंद्र रहा आकर्षण का केंद्र

विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर बनाये गये नौ आदर्श मतदान केंद्र वोटरों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे. ग्रामीण परिवेश, प्लास्टिक मुक्त समेत अन्य थीमों पर बनाये गये इन मतदान केंद्रों में मतदान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा गया़ वोट डालने आये लोगों ने वोटिंग के बाद सेल्फी ली. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में ग्रामीण थीम पर बनाये गये मतदाता चौक, किसान खेतीबाड़ी, कुआं, वेटिंग एरिया लोगों के बीच सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बना रहा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें