13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैब के पैसों के गबन के मामले में मालदा से चार और जालसाज हुए गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने टैब के पैसों के गबन के मामले में चार और आरोपियों को मालदा से गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक सायक दास ने मंगलवार को प्रेस मिट कर बताया था कि आरोपी हासेम अली से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर ही मंगलवार देर रात मालदा से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने टैब के पैसों के गबन के मामले में चार और आरोपियों को मालदा से गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक सायक दास ने मंगलवार को प्रेस मिट कर बताया था कि आरोपी हासेम अली से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर ही मंगलवार देर रात मालदा से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पिंटू शेख, जमाल शेख, श्रवण सरकार और रॉकी शेख हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मालदा के भगवानपुर केबीएस स्कूल में एक संविदा कंप्यूटर शिक्षक रॉकी शेख पर कई स्कूल खातों के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने का आरोप लगाया गया है, जिससे प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पैसों के गबन में उससे मदद मिली है.

पुलिस अधीक्षक सायक दास ने कहा, कि पोर्टल में अनैतिक या अवैध तरीके से प्रवेश करके कुछ खातों के नंबर बदल दिये गये थे. बर्दवान के सीएमएस स्कूल के 28 छात्रों में से 25 के अन्य खातों में जाने वाले पैसे को रोकने में वे लोग सक्षम हुए हैं. पुलिस के मुताबिक जिले के 20 स्कूलों के 81 छात्रों का पैसा दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है. जांच में पता चला कि खाता नंबर गलत टाइप होने से 11 लोगों का पैसा दूसरे खातों में चला गया. बाकी 70 खातों को जांच के दायरे में लाया गया है. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार 87 लोगों के खातों में पैसे जमा नहीं हुए हैं. इसकी बजाय, पैसा किसी और के खाते में चला गया था. उन सभी खातों की पहचान कर ली गयी है. 85 लोगों को टैब खरीदने के लिए पैसे भी दिये गये हैं.

इसके अलावा विभिन्न कारणों से 522 छात्र अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि उन खातों से संबंधित कुछ समस्याएं हैं. पैसे तभी निकाल सकते हैं जब उन समस्याओं का निपटान हो जायेगा. बर्दवान सदर थाना इलाके के बीसी रोड स्थित सीएमएस हाइस्कूल में 28 विद्यार्थियों के अकाउंट से सरकारी टैब के पैसे (प्रति छात्र 10 हजार रुपये) गायब होने की शिकायत के बाद जिला पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी हासेम अली को मालदा से गिरफ्तार किया था. अदालत से 14 दिनों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस ने हासेम अली से पूछताछ की थी. उससे मिली जानकारी के आधार पर पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने बीती रात मालदा में चार और जालसाजों को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें