लातेहार. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर पहली बार वोट करनेवाले युवा मतदाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था. चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनकर इन्हें अपने अधिकारों का उपयोग किया और चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने पहुंची युवती देवकी कुमारी, सहिबन खातून, दुर्गा कुमारी, ऐलिजाबेथ टोप्पो, संजीत टोप्पो, संजय नगेसिया, रीता खलखो, तुषार कल्याण, प्रीति कुजूर व चंद्रमणी कुमार ने मतदान करना उनका पहला अनुभव था. युवाओं का कहना था कि उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से मतदान के महत्व के बारे में सुना था, लेकिन 13 नवंबर को वोट देने के बाद महसूस हुआ कि एक वोट कितना अहम है. सभी ने कहा कि अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. भविष्य में भी वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे. सभी ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है