16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips: जानिए क्या है मेकअप ब्रश की सफाई का सही तरीका

Beauty Tips: अगर आपको मेकअप ब्रश साफ करने के सही तरीके के बारे में नहीं पता है, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं.

Beauty Tips: अगर आप भी मेकअप करने और मेकअप करवाने का शौक रखती हैं, तो मेकअप ब्रश और मेकअप टूल्स की सफाई करने पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए, इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताया जा रहा है जिससे आप अपने मेकअप ब्रश की नियमित रूप से सफाई कर अपने आप को हानिकारक बैक्टीरिया से बचा सकती हैं. मेकअप ब्रश को अच्छे तरीके से नहीं रखे जाने पर इनमें पनपने वाले बैक्टीरिया रैशेज और अन्य त्वचा की समस्याओं का कारण बनते हैं और अगर ब्रश की अच्छी तरह से देखभाल न की जाये तो उनकी सेल्फ लाइफ भी खत्म होने लगती है. बहुत पुराने मेकअप ब्रश को फेंक देना आपकी त्वचा को अनवांटेड इन्फेक्शन से बचने का सबसे अच्छा तरीका है.

ऐसे करें घर पर मेकअप ब्रश साफ
 

Istockphoto 1063700910 612X612 1
Credit-istock

शैम्पू का करें इस्तेमाल

सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश की सफाई करने के लिए गुनगुने पानी में शैंपू को मिलाकर क्लींजर बनाएं और इससे सावधानी से ब्रश की सफाई करें क्योंकि ये नाजुक होने के कारण आसानी से टूट सकते हैं.

डिश-वॉशिंग सोप का करें इस्तेमाल

सिंथेटिक ब्रश को डिश-वॉशिंग या डिटर्जेंट से धोया जा सकता है, इस तरह के ब्रश को आपको नियमित रूप से धोते रहना चाहिये क्योंकि इनका इस्तेमाल अधिक किया जाता है.

Also read: सर्दी के मौसम में बहुत काम आता है नारियल तेल, ऐसे करें इस्तेमाल              

Also read: किचन में आपके काम को आसान बनाएंगे, शेफ रणवीर बरार के ये किचन हैक्स

ब्रश को पानी में रखें

ब्रश की क्वालिटी के अनुसार क्लींजर से सफाई करने के बाद, साबुन के झाग खत्म होने तक ब्रश को बहते पानी के नीचे रखते हुए साफ करें और नैपकिन का उपयोग करते हुए इसे सुखाएं. ब्रश को साफ करने के बाद उसे नैपकिन पर रख कर अच्छे तरीके से सुखाएं ब्रश को कपड़े पर तब तक रहने दें जब तक कि वे खुली हवा में पूरी तरह से सुख न जाएं.

लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें

हाइलाइटिंग में उपयोग होने वाले स्पंज को साफ करने के लिए, लिक्विड सोप के घोल का इस्तेमाल करें, स्पंज को घोल में डूबोकर निचोड़े और इसे बहते पानी में रखें.

Also read: कहीं आपका लूफा भी तो नहीं है जर्म्स का अड्डा? जानें क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें