सुस्ता गांव से चल रहे श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का तीसरा दिन प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के सुस्ता गांव से चल रहे श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में तीसरे दिन बुधवार को प्रवचन करते हुए हेमलता शास्त्री ने कहा कि भक्तों को भगवान श्रीराम के आदर्शपूर्ण जीवन की कथा और उनके गुणों से प्रेरणा लेनी होगी. उन्होंने श्रीराम के चरित्र, उनके आदर्श और उनकी मर्यादा की चर्चा करते हुए बताया कि राम जी ने अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए कितने कठिन संघर्षों का सामना किया था. उन्होंने भक्तों को बताया कि हमें संतों की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संत वे होते हैं, जिन्होंने अपने जीवन में सत्य, प्रेम और भक्ति की साधना की है. शास्त्री जी ने कहा कि जब हम संतों की सेवा करते हैं, तो हमारी आत्मा की शुद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं. कथा में बताया कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने धर्म का सम्मान करें और उसे सुरक्षित रखें. विशेषकर बच्चों को धर्म का ज्ञान देना चाहिए, ताकि वे भी सही और गलत के बीच अंतर समझ सकें और एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें. कथा में मेयर निर्मला साहू, महायज्ञ के अध्यक्ष नितेश ठाकुर, पूर्व सरपंच मनीष कुमार, मुखिया पति मनोज कुमार, अरुण पटेल आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है