13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलमा गांव में अपराधियों ने देर रात की गोलीबारी

गलमा गांव में मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे अपराधियों ने एक घर के दरवाजे पर गोलीबारी की.

घनश्यामपुर. गलमा गांव में मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे अपराधियों ने एक घर के दरवाजे पर गोलीबारी की. मायाकांत मिश्रा द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार उनके छोटे पुत्र विनीत कुमार प्रभात के मोबाइल पर मंगलवार के दिन महुआर गांव निवासी राहुल झा एवं बाबुल झा नाम के युवक ने कॉल कर धमकी दी तथा गाली गलौज किया था. देर रात डकैती और हत्या करने की नियत चार स्कार्पियो से 20 से 25 की संख्या में अपराधी उनके घर पहुंचे तथा गेट तोड़ने का प्रयास किया गया. जब गेट नहीं टूटा, तो गेट पर अंधाधुंध फायरिंग कर सभी भाग गये. पीड़ित सेवानिवृत बैंक कर्मचारी मायाकांत मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर पांच गोली का खोखा मिला. उन्होंने यह जानकारी डायल 112 को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. शाम तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

दो पक्षों में हिंसक झड़प, सात महिला समेत 15 घायल

बेनीपुर. बहेडा थाना क्षेत्र के देवराम अमैठी पंचायत के रामनगर गांव में बुधवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में सात महिला सहित 15 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने एक पक्ष के घायल श्रवण चौपाल, उत्तम चौपाल, भरत चौपाल, उषा देवी, पवनिया देवी, रेखा देवी, प्रमीला देवी एवं ललन चौपाल तथा दूसरे पक्ष के संजीव चौपाल, चंद्रकला देवी, रामबाबू चौपाल, गुलाब चौपाल, मीरा देवी, आरती देवी एवं कुमारी देवी को इलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल श्रवण चौपाल, उत्तम चौपाल, भरत चौपाल, उषा देवी, रामबाबू चौपाल एवं आरती देवी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक राम बाबू चौपाल एवं उत्तम चौपाल के बीच पुराने विवाद को लेकर कहा सुनी हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते हिंसक रूप ले ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद को सुलझाने को लेकर 12 नवंबर मंगलवार को पंचायत के दौरान भी विवाद हो गया था. बढ़ते विवाद को देखकर पंचायत रोक दिया गया था. बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से सात महिला सहित 15 लोगों घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें