सीतामढ़ी. बिना सूचना के ड्यूटी से गायब नगर थाना की महिला पुअनि (दारोगा) सोनम कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने उक्त कार्रवाई की है. जारी जिलादेश में कहा गया है कि उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है. साथ ही निलंबन अवस्था में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सीतामढ़ी होगा. बताया गया है कि पुअनि सोनम कुमारी नगर थाना का ओडी ड्यूटी 10 नवंबर 2024 की रात्रि 10 बजे से 11 नवंबर 2024 की सुबह आठ बजे तक तक सीमा तय की गयी थी. 10.40 बजे तक पुअनि सोनम के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर सरकारी मोबाइल से इनके निजी मोबाइल पर कॉल किया गया तो कॉल रिसीव नहीं किया गया. 11 नवंबर के पूर्वाह्न आठ बजे तक उक्त पुअनि अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुई. इस संबंध में सनहा दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त नौ नवंबर 2024 को दिवा गस्ती के समय तीन बजे चेक करने पर पुअनि सोनम अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पायी गयी थी. जिलादेश में स्पष्ट है कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त पुअनि फरार है या वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करना इनकी नियती बन गयी है. इस प्रकार बिना किसी सूचना के कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहना आपके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन, कर्तव्यहीनता एवं एक अयोग्य पुलिसकर्मी होने का परिचायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है