औरंगाबाद कार्यालय. बुधवार को एनटीपीसी नवीनगर में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि एनटीपीसी नवीनगर जल्दी ही देश का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने जा रहा है. यह प्लांट नवीनगर का नाम देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रोशन करना वाला है. बिहार की बिजली आपूर्ति में इस प्लांट का अहम् योगदान है. इधर पर्यावरणीय लोक सुनवाई का उद्देश्य एनटीपीसी नवीनगर में प्रस्तावित तीन नये इकाइयों के निर्माण के लिए आम जन की अनापत्ति प्राप्त करना था. कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित एवं निकटम गांवों के जन-प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रस्तावित 800 मेगावाट की क्षमता वाले तीन नयी उत्पादन इकाइयों पर विस्तार से चर्चा कर जन सुनवाई हुई. ज्ञात हो कि एनटीपीसी नवीनगर में पहले से ही 660 मेगावाट की क्षमता वाली तीन इकाइयों द्वारा 1980 मेगावाट का सफल बिजली उत्पादन किया जा रहा है. स्टेज-दो के अंतर्गत इस पावर प्लांट में 800 मेगावाट की क्षमता वाले तीन नयी बिजली उत्पादन इकाइयों का निर्माण होगा जिससे एनटीपीसी नवीनगर की क्षमता 4380 मेगावाट हो जायेगी. स्टेज-दो के सफल निर्माण के बाद यह पावर प्लांट उत्पादन क्षमता के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट बन जायेगा. इस कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा ग्रामीण जन मानस एवं जन प्रतिनिधियों के सारे प्रश्नों का जवाब विस्तार से दिया गया और उनको आने वाले नई इकाइयों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. डीएम के अलावे कार्यक्रम में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मनोरंजन सिंह, एनटीपीसी नवीनगर के परियोजना प्रमुख चन्दन कुमार सामंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है