डुमरिया. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत डुमरिया में बुधवार को मतदान हुआ. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया. कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह में वोट बहिष्कार की सूचना मिली थी, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. मतदाता नियत समय सात बजे से लाइन में खड़े हो गये थे. इस दौरान राजद प्रत्याशी रोशन मांझी ने भी अपना मत दिया. कन्या मध्य विद्यालय महुड़ी मतदान केंद्र संख्या 51 पर मतदान किया. मीडिया से बातचीत करते हुए राजद प्रत्याशी रोशन मांझी कहा कि लोकतंत्र में वोट का अहम योगदान होता है. इस बार एनडीए का सफाया होना है. सुबह में डुमरिया के मतदान केंद्र संख्या 61 मध्य विद्यालय बलिया, मतदान केंद्र संख्या 77 मध्य विद्यालय चहरा-पहरा व मतदान केंद्र संख्या 79 मध्य विद्यालय भदवर के अंर्तगत आनेवाले सिमनडीह गांव के बूथ पर मतदाता अपनी मांगें पूरी नही होने के कारण वोट बहिष्कार किया. बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी. हालांकि मतदान केंद्र संख्या 77 मध्य विद्यालय चहरा-पहरा में मत का बहिष्कार जारी रहा. गांव के सभी मतदाता पुल नहीं तो वोट नहीं की मांग पर अड़े रहे. पुलिस प्रशासन एवं कई अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद भी मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. उक्त मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर महिला मतदाताएं 13 व पुरुष मतदाता 498 यानी कुल 1011 वोटर हैं. डुमरिया निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजू कुमार ने बताया कि वोट बहिष्कार की सूचना पर प्रेक्षक व एडीएम प्रखंड मुख्यायल पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. डुमरिया प्रखंड के छह मतदान केंद्र मध्य विद्यालय मैगरा, प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा, प्राथमिक विद्यालय नन्दई, मध्य विद्यालय डुमरिया, जनता उच्च विद्यालय डुमरिया व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में मतदान की प्रक्रिया संध्या छह बजे तक चली. डुमरिया में कुल 53.18 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, चहरा पहरा मतदान केंद्र संख्या 77 पर अपनी मांग पर अडे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है