10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : इमामगंज प्रखंड के बूथ संख्या 171 पर वोट बहिष्कार

Gaya News : मामगंज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान इमामगंज विस क्षेत्र के दो बूथों पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया.

इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान इमामगंज विस क्षेत्र के दो बूथों पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया. इमामगंज प्रखंड के बूथ संख्या 171 एवं डुमरिया प्रखंड के बूथ संख्या 77 शामिल हैं. इमामगंज प्रखंड के बूथ संख्या 171 मध्य विद्यालय पथरा- 1 को स्थानांतरित करते हुए किसान उच्च विद्यालय सलैया में शिफ्ट किया गया था. इस बूथ पर कुल मतदाता की संख्या 1294 है. जिसमें महिलाएं 621 एवं पुरुष 673 शामिल हैं. हालांकि चार बजे तक एक भी वोट ग्रामीणों ने नहीं डाला. विदित हो कि पिछले एक पखवारे से ही ग्रामीण सड़क और पुल नहीं रहने का मुद्दा बनाते हुए वोट बहिष्कार का ऐलान किया था. वह ऐलान चुनाव के दिन भी ग्रामीणों ने कर दिखलाया. ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के बाद जितने भी चुनाव हुए उसमें सभी नेता हेरहंज, केवलडीह एवं पथरा गांव आये. सबों ने समस्या को देखा समझा और फिर आश्वासन देकर चलते बने. तो क्या हम लोग सिर्फ वोट देने के लिए ही है. सुख सुविधा भी नेता लोगों को देना चाहिए. गांव से बूथ को हटा कर ग्यारह किलोमीटर दूर सलैया में शिफ्ट कर दिया गया है. हमलोगों की समस्या आज तक कोई नहीं सुना. हमलोग झारखंड के कई गांवों को पार कर बिहार में निवास करते हैं. इन तीनों गांवों के चारों ओर नदी है. हमलोग टापू पर रहते हैं. वर्षा के दिनों में भगवान के भरोसे ही रहते है. इन सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमलोग पूर्व में ही बैठक कर सड़क और पुल नहीं रहने के कारण वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. हालांकि इन गांवों के ग्रामीणों के द्वारा लिए गए निर्णय के बाद जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन वोट देने की अपील की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें