बेलागंज. जिले के बेलागंज विधानसभा के डड़मा गांव में लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया. गांव के बूथ संख्या 24 पर लोगों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया. इस दौरान डड़मा गांव पहुंचे बीडीओ को ग्रामीणों ने खरी-खोटी भी सुनायी. लेकिन, बाद में वहां डीएम डॉ त्यागराजन पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया, तब लोगों ने वोटिंग शुरू की. इधर, लोगों का कहना था की सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीण पैदल ही गांव से लेकर मुख्य सड़क तक समस्या को दिखाते हुए पहुंचे. वहीं स्थानीय ग्रामीण धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव तक एक किलोमीटर सड़क विगत 35 वर्षों में नहीं बनी. 35 वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं, उन्होंने सड़क बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. कई बार उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि डड़मा गांव में बूथ संख्या 24 है, जहां हमलोगों ने वोट बहिष्कार किया है. वहीं ग्रामीण कुंदन कुमार ने बताया कि एक किलोमीटर सड़क आज तक नही बनी. जिस कारण गांव में वाहनों के आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है