16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम चरण में तीन दिवसीय रास महोत्सव की तैयारी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रास महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है.

ठाकुरगंज. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रास महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. बताते चले शुक्रवार को राधा कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही महोत्सव का शुभारंभ होगा. वही मूर्तिकार द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है और भव्य रूप से मंदिर परिसर से लेकर पूजा पंडालों को सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. कार्तिक पूर्णिमा का बहुत बड़ा महत्व है. इस मौके पर मुख्य रूप से महिलाएं पूरे कार्तिक मास सुबह स्नान कर आंवला के पेड़ की पूजा कर दिया जलाती हैं और कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना किया जाता है. सीमावर्ती इलाकों प्रखंड के झाला व गलगलिया थाना क्षेत्र कर गलगलियागच्छ इस मौके पर रास महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमे आठ जोड़ा राधा कृष्ण की प्रतिमा बनाकर उन्हें रास पर स्थापित किया जाता है. इसके अलावे बजरंगबली, चानेश्वरी माता के साथ उनकी चार बहने, गौर निताई व बड़ो बूढ़ी माता की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना कार्तिक पूर्णिमा की शाम को आरंभ होता है. क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला गांव में आयोजित होने वाले रास महोत्सव आयोजन कमिटी के नंद कुमार झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण पूजा के साथ अनुष्ठान का आगाज होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें