23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन के दौरान बाइक चोरी के दूसरे मामले में केस दर्ज

विसर्जन के दौरान बाइक चोरी के दूसरे मामले में केस दर्ज

काली पूजा विसर्जन के दौरान विगत 3 नवंबर को हुई बाइक चोरी मामले में एक और केस बरारी थाना में दर्ज कराया गया है. मामले में नािानगर के सरदारपुर निवासी दीपक कुमार यादव ने बरारी थाना को आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी. बता दें कि एक दिन पूर्व ही उर्दू बाजार निवासी ब्रजेश कुमार की भी बाइक विगत 3 नवंबर को विसर्जन देखने के दौरान घाट स्थित बैरिकेडिंग के पास से बाइक चोरी हो गयी थी. इधर जोगसर थाना क्षेत्र के जिला निबंधन कार्यालय में काम से आये सबौर के छोटी सरधो निवासी शंकर शंभु की बाइक कार्यालय के बाहर से मंगलवार को चोरी हो गयी. मामले में उन्होंने जोसगर थाना में केस दर्ज कराया है. इधर शहर में विगत कुछ दिनों हेल्मेट चोरों का आतंक भी काफी बढ़ गया है. ताजा मामला आदमपुर रेड क्राॅस रोड और कचहरी चौक स्थित एक मॉल का है. जहां एक ही व्यक्ति के दो हेल्मेट दो दिनों में चोरी हो गये. दोनों ही मामले में हेल्मेट चोरी का आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद पाया गया है. पीड़ित ने मामले में थाना में शिकायत करने की बात कही. जमीन देने के नाम पर ठगी के मामले में केस दर्ज बरारी क्षेत्र के खिरनी घाट रोड निवासी सच्चिदानंद सिंह ने जोगसर थाना में आवेदन देकर उदय कुमार पांडेय पर जमीन बेचने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने विगत वर्ष 2016 से लेकर अब तक उनके साथ की गयी ठगी की शिकायत की है. मामले में जोगसर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. तिलकामांझी में हुआ था बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, बेल रिजेक्ट तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा में पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ चोर गिरोह के सदस्य मो रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपित की ओर से मामले में कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. बुधवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें