18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ प्रखंडों में अध्यक्ष पद के लिए 103 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

जिले के आठ प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए नामांकन का कार्य बुधवार को हुआ.

कटिहार. जिले के आठ प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए नामांकन का कार्य बुधवार को हुआ. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 103 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि काफी संख्या में सदस्य पद के लिए भी प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मनिहारी, अमदाबाद, मनसाही एवं प्राणपुर में नामांकन का कार्य समाप्त हो गया. जबकि दूसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार से बरारी, कुरसेला, समेली व फलका प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.

अध्यक्ष पद से तीन व सदस्य पद से चार ने पर्चा दाखिल किया

कुरसेला. प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव नामांकन को लेकर गहमा-गहमी बनी रही. चुनाव को लेकर प्रवेश द्वार दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात किया गया था. नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को उत्तरी मुरादपुर व जरलाही पंचायत से अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए सात लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिनमें उत्तरी मुरादपुर पंचायत से अध्यक्ष पद से मृत्युंजय सिंह सहित सदस्य पद के लिए चार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसी तरह जरलाही पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बांकी के तीन पंचायतों से पैक्स पदों के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. पैक्स चुनाव के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमारी प्रियमबदा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रुप में पंचायती राज पदाधिकारी शांतनु ठाकुर चुनाव नामांकन पर मुस्तेद देखे गये. गौरतलब है कि प्रखंड के पांच पंचायतों में द्वितीय चरण के तहत पैक्स चुनाव का तिथि तय किया गया है. जिसके लिए अगामी 27 नवंबर को मतदान का तिथि रखा गया है. पैक्स चुनाव में पांच पंचायत के 7951 मतदाता मताधिकार कर प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव नामांकन से लेकर प्रत्याशियों ने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करना शुरु कर दिया है. जिसे लेकर पंचायतों में सरगर्मी बढ़ गयी है.

फलका में अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन

फलका. आगामी 27 नवंबर को फलका प्रखंड के नौ पंचायतों में होने वाली पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय में छह अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष व बारह अभ्यर्थियों ने सदस्य पद के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के मौके पर सभी अभ्यर्थियों के काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि नामांकन के लिए आये सभी अभ्यर्थियों के कागजात गहनता पूर्वक जांच कर लिया जा रहा है. नामांकन के लिए पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पिरमोकाम पैक्स से एक अभ्यर्थी कारू मंडल, सालेहपुर से जमीरउद्दीन, गोविंदपुर से नूतन देवी, सोहथा दक्षिण से आजाद आलम, कैसर रजा एवं सदस्य पद के लिए सालेहपुर से छह, गोविंदपुर से दो, सोहथा दक्षिण से दो, मघेली पैक्स से दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है.

बरारी में अध्यक्ष के नौ व सदस्यों के लिए 18 नामांकन

बरारी. प्रखंड के 16 पैक्सों में निर्वाचन को लेकर दूसरे चरण में बुधवार को अध्यक्ष पद से नौ एवं सदस्य पद के लिए 18 लोगों ने नामांकन किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि प्रथम दिन बुधवार को नौ पैक्स अध्यक्ष पद एवं 18 सदस्य पद पर नामांकन हुआ है. नामांकन के लिए चार काउण्टर बनाये गये है. जिसमें सहायक निर्वाची में दिलीप कुमार, अंजनी कुमार, आदर्श कुमार अमन सहित कर्मी को लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में बरारी थाना के पुअनि खजांची दलबल मौजूद रहे.

प्राणपुर में अध्यक्ष पद पर 18 व सदस्य पद के लिए 49 ने पर्चा दाखिल किया

प्राणपुर. प्राणपुर प्रखंड में प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए कराये जा रहे नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 18 एवं सदस्य पद के लिए 49 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि कुल 35 लोगों ने अध्यक्ष पद एवं सदस्य में कुल 121 ने नामांकन दाखिल किया है. मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी आभा सिंह, बीसीओ तनवीर आलम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद, संख्याकी पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेय वत्स के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

अमदाबाद में अध्यक्ष पद के लिए 24 नामांकन

अमदाबाद . प्रखंड के ट्राइसेम भवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गया. 10 पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कुल 27 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दुर्गेश कुमार ने बताया कि विभिन्न पंचायत से कुल 27 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि सदस्य पद की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

मनसाही में अध्यक्ष के लिए 31 व सदस्य के लिए 71 ने परचा भरा

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तीसरे व अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 31 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. सदस्य पद के लिए 71 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. जबकी समीक्षा 14 नवंबर को होनी है. इस दौरान चुनाव को लेकर प्रत्यशियों में उत्साह का माहौल है.

मनिहारी में अध्यक्ष के दस नामांकन

मनिहारी. पैक्स चुनाव को लेकर मनिहारी में नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए दस प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इसके साथ ही काफी लोगों ने सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में दिन भर गहमा-गहमी बनी रही.

समेली में दो ने अध्यक्ष पद के लिए परचा भरा

समेली . समेली प्रखंड के चार पंचायत मुरादपुर, मलहरिया, चांदपुर पश्चिमी और चांदपुर पूर्वी में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है. नामांकन के पहले दिन बुधवार को प्रखंड के मुरादपुर और चांदपुर पश्चिमी पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. चांदपुर पश्चिमी पंचायत से सदस्य पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान मलहरिया और चांदपुर पूर्वी पंचायतों में नामांकन के पहले दिन एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ. नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीपीआरओ हाशिम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विमल प्रसाद, शिक्षक संत कुमार, चंदन कुमार चन्देश, रत्नेश्वर झा, श्यामानंद चौधरी, बालेश्वर कुमार रविदास, जावेद, टुनटुन दास, विपिन कुमार रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें