समस्तीपुर : जंक्शन पर यात्रियों और सामान्य नागरिकों को सस्ती कीमतों पर दवाई मुहैया कराने के लिए जन औषधि केंद्र शुरू हो गया है. दरभंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके लिए समस्तीपुर जंक्शन पर विशेष व्यवस्था की गई थी. संबोधित करते हुए मेयर अनीता राम ने कहा कि यह केंद्र लोगों को सस्ती कीमत पर दवाई उपलब्ध करायेगी. जेनेरिक दवा के महत्व लोग जान सकेंगे. वहीं जंक्शन पर दरभंगा में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट भी किया गया. दर्शकों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को सुना. सर्कुलेटिंग एरिया के पास विशेष व्यवस्था की गई थी. इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, पीके चौधरी, राजेश कुमार, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक विमल सिंह, सीएच आई आर के झा, शशिकांत सिंह, आईओडब्लू हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित थे. बताते चलें कि 1963 श्रेणी के जेनेरिक दवा इन जन औषधि केंद्र पर मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है