गोपालगंज. मीरगंज थाने के हरखौली गांव में अपराधियों द्वारा लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी धनंजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी तेज कर दी है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि धनंजय यादव भगवान टोले का रहनेवाला है. पुलिस ने इससे पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर गोलीकांड का खुलासा किया जायेगा. पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि पूर्व के शराब माफिया बालाहाता गांव निवासी दीपक यादव के भाई नीरज यादव को गोली मारी गयी थी. इसमें राजीव कुमार के भाई अभिषेक यादव का नाम भी था. उसी घटना को लेकर रंजिश में दीपक यादव और उसके गिरोह के द्वारा ही गोली मारकर घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी गयी है. पुलिस इस पूरे मामले में टेक्निकल और मैनुअल इनपुर के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है, ताकि दोषियों के विरुद्ध कानूनी तौर पर कड़ी कार्रवाई की जा सके. पत्नी बोली- 20 लाख रंगदारी नहीं देने पर पति को मारी गोली अपराधियों की गोलीबारी में जख्मी राजीव कुमार की पत्नी ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी का पैसा नहीं दिये जाने पर उसके पति को घर से मीरगंज जाने के दौरान रास्ते में गोली मार दी गयी. महिला ने कहा कि हत्या करने की साजिश चार लोगों ने मिलकर रची थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस से गुहार लगायी है. मालूम हो कि उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी रमेश यादव के पुत्र राजीव कुमार मीरगंज शहर में लैब टेक्नीशियन हैं और खुद का रोग जांच केंद्र चलाते हैं. बीते सोमवार यानी 11 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे राजीव कुमार अपने घर से मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित लैब सेंटर जाने के लिए निकले. जैसे ही बंकी खाल गांव से आगे बढ़े की हरखौली गांव के पास पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने रेफर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है