15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa news : नक्सलियों की धमकियों पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

मनोहरपुर. पिछले विस चुनाव के मुकाबले करीब तीन फीसदी अधिक वोटिंग हुई

प्रतिनिधि, मनोहरपुर

मनोहरपुर विधानसभा सीट (एसटी) पर शाम पांच बजे तक 63.43% मतदान हुआ, जो 2019 में हुई 60.03 प्रतिशत वोटिंग से अधिक रही. विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर सुबह से मतदाताओं की कतार लगी रही. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली बैनर-पोस्टर व एक बूथ पर बम प्लांट करने के बावजूद मतदाता घरों से झूम कर निकले. नक्सलियों के मंसूबों पर मतदाताओं ने पानी फेर दिया. धान कटनी के वक्त हो रहे चुनाव के बावजूद मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति गजब का उत्साह रहा. महिलाओं और युवाओं ने वोट की ताकत दिखायी. मनोहरपुर के तमाम बूथों (कुछ को छड़ोकर) में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया.

रावांगदा में बूथ पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर व बम लगाया

अति नक्सल प्रभावित मनोहरपुर विधानसभा में नक्सली धमक के बावजूद मतदाताओं के हौसले नहीं डिगे. विधानसभा में जमकर वोटिंग हुई. मालूम हो कि मतदान के एक दिन पहले मंगलवार की रात मनोहरपुर (सारंडा) प्रखंड की लाइलोर पंचायत स्थित रावांगदा गांव की बूथ संख्या – 255 के गेट पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के साथ करीब 2 किग्रा का (बम जैसा) डब्बा लगा दिया. उसे संदिग्ध वस्तु को मतदान समाप्त होने के पश्चात सारंडा के जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. पुलिस ने बम की संभावना से इंकार किया है.

रावांगदा में 68.5 व 74 फीसदी मतदान हुआ

घटना का पता बुधवार की सुबह चलने पर पोलिंग पार्टी फोर्स के साथ पहुंची. पुलिस और सुरक्षा बलों ने बम, बैनर और पोस्टर को बरामद कर लिया. इस वजह से मतदान आधा घंटा देर से शुरू हुआ. इस घटना के बाद भी मतदान केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं की भीड़ रही. जिस स्थान पर बम लगा था, उसके दूसरी ओर मतदाताओं को ले जाया गया. मतदान केंद्र व आसपास के क्षेत्र को पुलिस और सुरक्षा बलों ने खोजी कुत्ते के साथ घेर लिया. रावांगदा की बूथ संख्या 254 में 68.5 और बूथ संख्या 255 में 74 फीसदी मतदान हुआ. लोगों ने कहा कि उन्हें सुरक्षा बलों पर भरोसा है. वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए डटे हुए हैं.

रास्ते पर पेड़ गिरा, बैनर लगा वोट बहिष्कार का फरमान सुनाया

दूसरी ओर मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के सोनापी – हतनाबरू मार्ग, बिटकलसोय, नयागांव, रायडीह का रास्ता नक्सलियों ने बैनर लगाकर ब्लॉक कर दिया. बैनरों में वोट बहिष्कार का उल्लेख किया गया है.

कोई व्हील चेयर, तो कोई अपनों की मदद से बूथ पर पहुंचा

लोकतंत्र के प्रति आस्था का यह आलम रहा कि कोई व्हील चेयर से, तो कोई अपनों की मदद से बूथ पर पहुंचा. अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी बूथों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों के साथ अधिकारियों की तैनाती की गयी थी. शाम 4 बजे से विभिन्न बूथों के पीठासीन अधिकारी इवीएम को सील करने के पश्चात अपने कंट्रोल रूम की और लौटने लगे हैं.

नक्सली धमकी के बावजूद सोनापी में 40.38 और 73.32 फीसदी वोटिंग

मनोहरपुर प्रखंड की बूथ संख्या 24 व 25 सोनापी में नक्सली फरमान के बावजूद मतदाता उत्साहित होकर वोट करने पहुंचे. सोनापी की बूथ संख्या 24 और 25 में 40.38 फीसदी और 73.32 फीसदी वोटिंग हुई. मनोहरपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा बूथ संख्या 246 और 247 बच्चोंगुटू का औसत प्रतिशत 82 फीसदी से ज्यादा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें