बलिया बेलौन. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने बलिया बेलौन में समर्थकों के साथ बैठक कर समस्याओं से रूबरू होकर समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा की कदवा का विकास के लिए काम किये है. आगे भी कदवा के लिए काम करते रहेंगे. इसके लिए लोगों को निराशा होने की जरूरत नहीं है. पक्की सड़क के मामले में कदवा विधानसभा क्षेत्र सब से आगे है. मंगलवार को करीब चार करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत बीझारा, शिकारपुर, बलिया बेलौन, चनदहर, निस्ता में पांच सड़कों के निर्माण का आधारशिला रखी गयी. इस अवसर पर विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. मौके पर शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बलिया बेलौन स्वस्थ केन्द्र में महिला चिकित्सक बहाल कराने, कुरूम सालमारी पथ के चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने, मीरापुर से कुरूम तक तटबंध का पक्कीकरण, कुरूम व चौकी में बैंक शाखा खोलने की मांग की गयी. विधायक ने मांगों को वाजिब बताते हुए इस पर शीघ्र कार्रवाई होने की बात कही. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, मुननू, पुर्व मुखिया शाहिद हुसैन, एकबाल हुसैन, सत्यप्रिय साह, रंजीत कुमार दास, प्रकाश कुमार राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है