14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-14 जिला क्रिकेट टीम के लिए झाझा के तीन खिलाड़ी चयनित

अंडर -14 जिला क्रिकेट टीम के लिए झाझा के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ी सहरसा में होने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए रवाना हो गये हैं.

झाझा. अंडर -14 जिला क्रिकेट टीम के लिए झाझा के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ी सहरसा में होने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए रवाना हो गये हैं. रेलवे स्टेशन क्लब के कोच व कप्तान अमित कुमार ने बताया कि बरमसिया गांव निवासी कृष कुमार, बाजार निवासी सौरभ कुमार व विराट आयुष है. कृष कुमार संत जोसेफ का छात्र है, जबकि सौरभ कुमार व विराट आयुष महात्मा गांधी उचत्तर विद्यालय का छात्र है. अमित कुमार ने बताया कि झाझा में लगातार खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन को लेकर कई तरह का कोचिंग दिया जा रहा है. हमलोग रेलवे स्टेशन क्लब में सुबह-शाम खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं. इस कोचिंग संस्थान से यह तीनों छात्र उभर कर सामने आया है. उन्होंने बताया कि झाझा से और कई खिलाड़ी हैं, जो प्रदेश स्तर के टूर्नामेंट में खेल चुका है. झाझा का नाम रोशन कर चुका है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यदि सही प्लेटफार्म मिल जाये आगे बढ़ सकता है. जिला क्रिकेट टीम में तीन खिलाड़ियों के चयन होने पर झाझा वासियों ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें