21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी दंगल में दल हुए रेस, अब बड़े चेहरों को उतारने की तैयारी

बोकारो जिला की सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होगा. अब चुनाव हॉट मोड में चला गया है.

बोकारो. बोकारो जिला की सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होगा. अब चुनाव हॉट मोड में चला गया है. सभी दल व प्रत्याशी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुके हैं. स्थानीय नेताओं का जनसंपर्क अभियान, बैठकों, सभाओं का दौर लगातार चल रहा है. अब मैदान में बड़े नेताओं को उतारने की तैयारी है. हालांकि, जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी सभा हो चुकी है. अब दैनिक स्तर पर बड़े नेताओं के जिला में आने की तैयारी में हैं.

शिवराज सिंह चौहान व हिमंता बोकारो में

बुधवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा भी बोकारो पहुंचे. देर रात तक दोनों ने बोकारो जिला की सभी विधानसभा सीट को लेकर माइक्रो स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया. अभी तक किये गये काम व चुनाव तक की योजना पर चर्चा हुई. भाजपा सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं ने बूथ व शक्ति स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का मंत्र दिया. हर कार्यकर्ता को चुनाव में शत-प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया. साथ ही नाराज कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें मनाने की बात कही.

आज तय होगा हिमंता का कार्यक्रम

गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जिला में दो चुनावी सभाएं होंगी. सुबह 11 बजे से सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बेरमो स्थित करगली फुटबॉल ग्राउंड में होगी. पार्टी सूत्रों की मानें तो हिमंता बिस्वा सरमा का अचानक कोई कार्यक्रम गुरुवार को तय हो सकता है, जबकि शिवराज सिंह चौहान सांगठनिक कार्यक्रम के बाद रवाना हो जायेंगे.

कांग्रेस प्रभारी ने दिया टास्क

बुधवार को कांग्रेस नेता सह प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी बोकारो आये. पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति को समझा. जरूरी दिशा-निर्देश दिया. पार्टी सूत्रों की मानें तो श्री मीर ने सभी विधानसभा में गठबंधन धर्म का पालन कर सभी प्रत्याशी को विजयी बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा है. हर बूथ पर पार्टी व गठबंधन के पक्ष में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दिशा-निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर उनका मनोबल बढ़ाने की बात कही है. सांगठनिक स्तर पर जिम्मेदारी देने की बात कही गयी है.

महागठबंधन भी रेस, आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम आयेंगे बेरमो

जानकारी के अनुसार कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन भी चुनावी दंगल में पूरा दमखम झोंकने की तैयारी में है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो 15 नवंबर को कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी 15 नवंबर को बोकारो आ सकते हैं. राहुल गांधी का कार्यक्रम मल्हानटांड़ क्षेत्र में आयोजित होगा. यहां से बेरमो व बोकारो विधानसभा सीट को लक्षित करने की योजना है. 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेरमो विस के संडे बाजार फुटबॉल ग्राउंड आयेंगे. 16 नवंबर को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का दुग्दा में कार्यक्रम प्रस्तावित है. 17 नवंबर को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन जैनामोड़ में आ सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें