12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: सुलतानगंज में लगी भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख, लाखों की क्षति

मुख्य चौक बाजार के दो श्रृंगार की दुकान में आग से आसपास में अफरा-तफरी मच गया.

– दुकान के अंदर फंसे दुकानदार के परिवार को सुरक्षित निकाला बाहर

– तीन घंटे के प्रयास में नौ दमकल गाड़ी ने आग पर पाया काबू

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सुलतानगंज की दो दुकानों में भीषण आग ने लगभग 25 लाख का नुकसान कर दिया. मुख्य चौक बाजार के दो श्रृंगार की दुकान में आग से आसपास में अफरा-तफरी मच गया. बुधवार की तड़के करीब 2:30 बजे आग लगने की बात कही गयी. चूड़ी भंडार पवन चौधरी व कृष स्टोर मिठू चौधरी की श्रृंगार की दुकानों में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. हादसे में कोई हताहत नहीं है. मिट्ठू चौधरी एवं पवन चौधरी अपने मकान के नीचे कमरा में कॉस्मेटिक दुकान चलता है. दुकान के ऊपर आवासन है. मंगलवार की रात दुकान बंद कर सभी ऊपर सोने चले गये. बताया गया कि बंद दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी. बंद दुकान से धुआं निकलने के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. घटना की जानकारी सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन को दी.

पटाखों से आग लगने की आशंका, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुना धमाका

मौके पर पहुंची पुलिस ने जान जोखिम में डालकर दुकान के ऊपर रह रहे लोगों को सूझबूझ से स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला. आग पर भागलपुर और मुंगेर जिला के अग्निशमन विभाग के नौ छोटी-बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर लगभग तीन घंटे बाद काबू पाया. आग धीरे-धीरे काफी भयावह हो गयी थी. दुकान में रखी चूड़ी, लहठी, सौंदर्य प्रसाधन के सामान आदि लगभग 25 लाख रुपये की क्षति हुई. दुकान संचालक मिट्ठू चौधरी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. स्थानीय लोगों को कहना है कि कॉस्मेटिक दुकान में पटाखे की भी बिक्री होती थी. विवाह का मुहूर्त होने से अधिक मात्रा में विभिन्न तरह के पटाखे दुकान में रखे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में आग लगने पर रखे पटाखों में धमाके होने लगे.

आग से बिजली का 11 हजार वोल्ट तार भी क्षतिग्रस्त

आवाज से आसपास में दहशत का माहौल हो गया. लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना के बाद पुलिस ने बगल की दुकान से पटाखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नगर सभापति राज कुमार गुड्डू भी मौके पर पहुंचे. घटना में बिजली विभाग के 11 हजार वोल्ट का तार जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. बताया गया कि बिजली विभाग की टीम ने तुरंत बिजली काटकर तार को बचाया. आग से दो दुकानदार का सबकुछ नष्ट हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें