21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाटपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

दहशत. नैहाटी विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान वारदात

दहशत. नैहाटी विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान वारदात चाय की दुकान में घुसकर बदमाशों ने की गोलीबारी बम भी फेंके भाटपाड़ा. नैहाटी विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान बुधवार को जगदल थाने से कुछ ही दूरी पर पालघाट रोड इलाके में चाय की दुकान में घुसकर बदमाशों ने तृणमूल नेता अशोक कुमार साव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है कि बदमाशों ने बम भी फेंके. साव भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में सक्रिय तृणमूल नेता थे. बताया जा रहा है कि तृणमूल के ही एक गुट ने यह हमला किया. हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप को खारिज किया है. घटना से इलाके में काफी तनाव है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. खबर पाकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त आलोक राजोरिया घटनास्थल पर पहुंचे. घटना को लेकर चुनाव आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह नौ बजे की है. अशोक साव समेत कई लोग इलाके में चाय की दुकान पर बैठे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ बदमाश पैदल ही पहुंचे और हमला शुरू कर दिया. हथियार लेकर पहुंचे बदमाशों ने चाय की दुकान में घुसकर अशोक साव पर चार से पांच गोलियां चलायीं. चार गोली उन्हें लगी. साथ ही बदमाशों ने बम भी फेंके और वे फरार हो गये. चाय दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखर गया. लोग दहशत में आ गये. गंभीर हालत में अशोक साव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर एक बम भी गिरा पाया गया. घटना की खबर पाकर मौके पर भाटपाड़ा और जगदल थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों का दावा है कि बमबाजी भी की गयी है. पीड़ित परिवार ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. घटना से इलाके में तनाव है. आस-पास की कई दुकानें भी बंद हैं. बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने कहा है कि हमलावरों की संख्या तीन थी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. राजोरिया ने संवाददाताओं को बताया: हमने जांच शुरू कर दी है. संदिग्धों से पूछताछ शुरू हो चुकी है. हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है. इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जगतदल पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया. 2023 के फरवरी में भी अशोक साव पर हमला हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें