14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 से ज्यादा छात्रों के टैब का फंड दूसरे खातों में ट्रांसफर

जिले के सात स्कूलों ने चार पुलिस थानों में दर्ज करायी शिकायत

जिले के सात स्कूलों ने चार पुलिस थानों में दर्ज करायी शिकायत ठगों का पता लगाने में जुटी पुलिस हावड़ा. सरकारी स्कूलों की 11वीं के छात्रों को टैब खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गयी राशि बच्चों के खाते में नहीं आ रही है. आरोप है कि यह रुपया छात्रों को एकाउंट में न जाकर दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो जा रहे हैं. पिछले दिनों ऐसी शिकायतें राज्य के अन्य जिलों से भी आयी थीं. लेकिन इस बार हावड़ा शहर में भी यह देखने को मिला है. कई छात्रों के टैब का फंड दूसरे के एकाउंट में जा रहा है. यह शिकायत हावड़ा के विभिन्न स्कूलों की ओर से अलग-अलग थानों में दर्ज करायी गयी है. हावड़ा सिटी पुलिस के अनुसार, डोमजूड़ पुलिस थाने में तीन स्कूलों, मालीपंचघड़ा थाने में दो, गोलाबाड़ी में एक स्कूल और सांकराइल थाने में एक स्कूल ने टैब मनी को दूसरे खातों में ट्रांसफर करने की शिकायत दर्ज करायी है. बुधवार शाम तक हावड़ा कमिश्नरेट इलाके के सात स्कूलों की ओर से चार थानों में यह शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिले में अब तक करीब 124 छात्र इस जालसाजी के शिकार हुए हैं. इस संबंध में हावड़ा सिटी पुलिस संयुक्त आयुक्त के शबरी राजकुमार ने कहा कि इस प्रकार की लिखित शिकायत कई स्कूलों ने थाने से की है. हम जांच कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से हर स्कूल में 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के लिए टैब खरीदने के लिए 10 हजार रुपये देती है. इस प्रोजेक्ट का नाम है ””””युवाओं का सपना””””. इस साल से दुर्गापूजा से पहले छात्रों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. लेकिन कई छात्रों की शिकायत थी कि उन्हें टैब का पैसा नहीं मिला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये शिकायतें मिलने के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. टैब का पैसा दूसरे खाते में जाने का ऐसा मामला पहली बार जिले में देखने को मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें