नैहाटी. नैहाटी में उपचुनाव को लेकर बुधवार को बड़ो मां का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था लेकिन इसके बावजूद भी दूर-दूर से भक्त दर्शन व पूजा के लिए पहुंच गये थे और बाहर ही खड़े थे. इसी बीच कथित तौर पर नैहाटी से तृणमूल प्रत्याशी सनत दे ने पिछले दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया और बड़ो मां की पूजा-अर्चना की. यह देख श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा. जैसे ही तृणमूल प्रत्याशी बाहर निकले, लोगों ने उन्हें घेर कर मंदिर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि मंदिर बंद रहने के बावजूद नैहाटी के तृणमूल प्रत्याशी कैसे मंदिर में प्रवेश कर गये. अंत में पुलिस के हस्तक्षेप से उन्हें वहां से निकाला गया. मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया है कि उपचुनाव के कारण मतदान के दिन मंदिर को बंद रखा गया था. पूजा नहीं कर पाने के कारण श्रद्धालुओं ने रोष जताया.
हालांकि बाद में भक्तों को मां के दर्शन का मौका दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है