कोलकाता. सीआइडी की टीम ने शिशु तस्करी मामले में आरोपी माणिक हाल्दार को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में कई चौंकानेवाली जानकारी मिल रही है. सीआइडी ने आरोपी के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि माणिक सिर्फ एसी मशीन रिपेयरिंग का काम करता था. इस बीच, वह कई बार आइवीएफ सेंटर में भी एसी की रिपेयरिंग के लिए गया था. वहीं से उसे शिशु तस्करी करने का आइडिया मिला था. आरोपी की करतूत के बारे में जानकर उसके पड़ोसी भी हैरान हैं. पड़ोसियों ने बताया कि महज दो वर्षों में माणिक की लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गयी. माणिक से पूछताछ में पता चला कि वह बिहार के नर्सिंग होम में बिन ब्याही युवतियों द्वारा जन्म दिये गये नवजातों को खरीद कर बंगाल लाकर बेचता था. इस डील के लिए वह बंगाल व बिहार के विभिन्न आइवीएफ केंद्रों और नर्सिंग होम का भी दौरा कर चुका है. वहां जाकर माणिक को अहसास हुआ कि कई निसंतान जोड़े बच्चों की तलाश में हैं. इसके बाद से वह इस धंधे में उतर गया. इससे पहले एक बच्चे को बेचने के बाद उससे मिलनेवाले रुपये से वह कांगो व मालदीव की यात्रा कर चुका है. बीते दिनों वहां कई दिनों तक घूमने-फिरने के बाद कोलकाता लौटा और इस धंधे में फिर से उतर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है