भाटपाड़ा. जगदल थाना से कुछ ही दूर पर पालघाट रोड इलाके में भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार साव की गोली मार कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है. यह डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में बनी है. एसआइटी पूरे मामले की जांच शुरू की है. प्रारंभिक धारणा यह है कि पुरानी दुश्मनी के कारण ही हत्या की गयी है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
जगदल थाने के सामने मृतक के परिजनों का प्रदर्शन : अशोक कुमार साव की हत्या की घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जगदल थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कुछ देर तक प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है