रांची. राज्य में 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ. सभी वर्ग के लोगों, खासकर बुजुर्ग, युवा, महिला, मजदूर और किसान वर्ग ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके सभी मतदाताओं, मतदानकर्मियों और झामुमो तथा इंडिया गठबंधन के सभी सिपाहियों को अनेक-अनेक बधाई देते हुए धन्यवाद देता हूं और जोहार करता हूं. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहीं. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव ने स्पष्ट कर दिया है कि आप और हमने झारखंड को मजबूत बनाने का जो सपना देखा है, उसे 23 नवंबर से हम मिलकर पूरा करेंगे. सीएम ने कहा कि भाजपा की साजिशों का अंत कर, बिना रुके, हम दिन-रात राज्य के करोड़ों लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेंगे. वादा है यह आपके बेटे और भाई हेमंत का. जीत रहा है झारखंड. बस अब संताल और उत्तरी छोटानागपुर की वीर भूमि से भाजपा की साजिशों के ताबूत पर अंतिम कील ठोकनी है.
झारखंड की जनता कर रही परिवर्तन की अगुवाई : बाबूलाल
रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को राज्य में संपन्न प्रथम चरण के चुनाव के बाद 43 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया है. गांव, गरीब, किसान , मजदूर मतदाताओं में उत्साह दिखायी दिया. राज्य सरकार से त्रस्त महिला शक्ति बहनों ने गुंडे बदमाशों की संरक्षक बनी राज्य सरकार को हटाने के लिए मतदान किया. राज्य की जनता परिवर्तन की अगुवाई कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग, मतदानकर्मियों सहित पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आभार प्रकट किया. श्री मरांडी ने पूर्व मंत्री व लोहरदगा के पूर्व विधायक सधनु भगत के निधन पर शोक जताया है. कहा, सधनु भगत झारखंड के पहले कैबिनेट में मेरे साथी मंत्री रहे. उनके निधन की दुखद सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. उनका निधन पार्टी और राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है