political news : झरिया की कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जियलगोड़ा में बूथ व वार्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. गुलाम अहमद मीर ने कहा चुनाव में जीत केवल प्रत्याशी की नहीं, एक-एक कार्यकर्ता और जनता की होती है. पूर्णिमा सिंह ने खुद को जनता के प्रति समर्पित कर दिया है. प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह ने कहा हमने पांच सालों के अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक समय जनकल्याण में लगाया. बैठक में सह प्रभारी प्रसाद श्रीवेल्ला, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी, उपेंद्र शर्मा, मुख्तार खान साहब, तबरेज खान, रवि सिंह, पिंटू तुरी, राजीव पांडेय, राजा अंसारी, वीके सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह आदि थे.
झरिया की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट दें : पू्र्णिमा नीरज सिंह
झरिया कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने कोयरीबांध, सातमोड़वा, सब्जी पट्टी, झरिया बाजार, डुमरियाटांड़, बीसीसीएल क्वार्टर व बागडिगी कोलियरी में डोर-टू-डोर व नुक्कड़ सभा के जरिए जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. विधायक ने कहा झरियावासियों को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनी रक्षा और झरिया की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट करना होगा. सरकार ने मंईयां योजना के तहत महिलाओं को सबल किया है. मौके पर पंकज साव, अनूप साव, गणेश साव, धर्मेंद्र साव, पप्पू साव, सनोज साव, संतोष साव, देवानंद साव, बलराम मोहन, अवध साव, विनोद केसरी, रवि यादव, नीतीश, रोहित यादव, रोहित पासवान, प्रेम पासवान, राहुल पासवान, रौशन पासवान, चिंतामणि साव, अभय कुमार, अफ़रीदी खान, विक्की पासवान, मोनी पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है