16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : झारखंड में भाजपा 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी : यशवंत सिन्हा

Dhanbad News : यशवंत सिन्हा ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में की सभा. श्री दीपनारायण सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा में अटल-आडवाणी जैसा नेतृत्व नहीं रहा. भाजपा झारखंड में 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पायेगी.

Dhanbad News : टुंडी के निर्दलीय प्रत्याशी दीपनारायण सिंह के समर्थन में तेतुलमारी भूली रोड स्थित हटिया के समीप बुधवार को सभा हुई. उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने श्री सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा में अटल-आडवाणी जैसा नेतृत्व नहीं रहा. झारखंड में हो रहे चुनाव पर देश की नजर है. भाजपा झारखंड में 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पायेगी. उन्होंने टुंडी के सीटिंग विधायक को अब आराम करने की सलाह दी. उन्होंने दीपनारायण सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर प्रकाश मिश्रा, सहदेव सिंह, गोपाल गोप, फूलचंद दास, सीमा देवी, करण पांडेय, हुबलाल रजवार, सपन दुबे, सुमन, दीपक महतो आदि थे. संचालन सूरज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अशोक पाल ने किया.

रोहित यादव के साथ हुए भाजपा नेता हंजला, कहा परिवारवाद चलने नहीं देंगे

बाघमारा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थन में बुधवार को भाजपा नेता हंजला बिन हक ने पार्टी छोड़ दी. उन्होंने प्रेसवार्ता कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया और कहा कि बाघमारा में परिवारवाद का खात्मा रोहित यादव ही कर सकते हैं. सांसद ढुलू महतो ने 15 वर्षो में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. इसलिए रोहित यादव को समर्थन देने का फैसला सिया. इधर, उम्मीदवार श्री यादव ने राधानगर दास टोला, सिजुआ, कंचनपुर पंचायत, दुखितडीह, बेहराकूदर, तारगा बस्ती, कतरास बाजार, सलानपुर आदि इलाकों में दौरा व नुक्कड़ सभा कर अपने पक्ष में वोट मांगे. कहा कि सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर सुनील सिंह, राहुल सिंह, कालीदास, दिलीप दास, मंजूर शाह, प्रकाश यादव, रामबचन पासवान, रवींद्र पांडेय, जयराम दास, पिंकी कुमारी, विजय पासवान, संतोष गोप, पल्लवी देवी, कारू पासवान आदि थे. रोहित यादव ने बताया कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह रोहित यादव के समर्थन में 15 नवंबर को ककतरास से बाघमारा तक रोड शो करेंगी.

Also Read : Jharkhand Election 2024: पहले फेज के बाद BJP और JMM के अपने-अपने दावे, हेमंत और बाबूलाल ने कही ये बात

Also Read : Jharkhand Election 2024: दिग्गजों के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग, शहरी क्षेत्र मतदान में रहे पीछे, ग्रामीणों ने दिखाया जोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें