22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक हुआ गिरफ्तार

मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में एक कोचिंग सेंटर में 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने रोहित पांडेय नामक कोचिंग सेंटर के शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

घटना के बाद से लगातार ठिकाने बदल रहा था आरोपी, 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

बुधवार सुबह गर्भवती पत्नी को देखने पहुंचे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

संवाददाता, कोलकाता

मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में एक कोचिंग सेंटर में 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने रोहित पांडेय नामक कोचिंग सेंटर के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार सुबह गिरीश पार्क थाना क्षेत्र स्थित दयाल मित्रा लेन से पकड़ा गया. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी पर इसके पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं.

कैसे हुई गिरफ्तारी :

पुलिस सूत्र बताते हैं कि 10 नवंबर को गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी अपने कोचिंग सेंटर से फरार हो गया था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कभी कांकुड़गाछी, तो कभी जोड़ाबागान, तो कभी हावड़ा में ठिकाने बदल रहा था. वह लगातार अपना मोबाइल नंबर भी बदल रहा था.

इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए इलाके में आनेवाला है. इस जानकारी के बाद पुलिस सादे पोशाक में इलाके में नजर रखे हुई थी. बुधवार सुबह नौ बजे के करीब अचानक पुलिस कर्मियों ने आरोपी को नजर चुराते हुए इलाके में घर की तरफ जाते हुए देखा, तो उसका नाम पुकारा. अपना नाम सुनते ही वह भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने उसे 18 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

क्या था मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना आठ अक्तूबर की है. कोचिंग सेंटर में उसे अकेला पाकर आरोपी शिक्षक रोहित पांडेय ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची. वह इतनी डर गयी थी कि दो दिन तक घर में खुद को बंद रखा. फिर अपनी सहेली को पूरी घटना बतायी. फिर सहेली के कहने पर घरवालों को जानकारी दी, जिसके बाद गिरीश पार्क थाने में घटना की की शिकायत दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें