कोलकाता. विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने टूर के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम बशारुल इस्लाम मुन्ना है. बताया जाता है कि इलेक्ट्रानिक्स कॉम्प्लेक्स थाने में एक मामला दर्ज किया गया, जिसमें छह परिवारों ने ट्रैवल ग्रुप ग्लोबल नामक एक कंपनी के माध्यम से एक यूरोपीय और लंदन टूर बुक किया था. उन्होंने कंपनी को करीब 14 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन पैकेज में किये गये वादे के मुताबिक उन्हें न तो वीजा मिला और न ही कोई सहायता.
जब शिकायतकर्ताओं ने कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई रिफंड मिला. अंत में शिकायत दर्ज करायी. जांच के दौरान पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले रैकेट के सरगना को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला है कि इस तरह से कई लोगों से ठगी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है